चिड़ावा, 14 अगस्त 2024: हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपखण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विवेकानन्द मित्र परिषद, चिड़ावा द्वारा ”एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, सीआई विनोद सामरिया, सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह तथा रामकृष्ण मिशन खेतड़ी के स्वामी प्रशांत आनन्द बतौर अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम में सेंट विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, ज्ञान सिन्धु पब्लिक स्कूल, नन्दिनी इंटरनेशनल स्कूल, लोहिया पब्लिक स्कूल तथा सरला पाठशाला के बच्चों ने देशभक्ति, आध्यात्म और साम्प्रदायिक सद्भाव से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय हॉकी कोच अचला शर्मा तथा पत्रकार चंद्रमोली पचरंगिया का उपलब्धियों के लिए सम्मान भी किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में विवेकानन्द मित्र परिषद के जयराम स्वामी, पंकज नूनिया, संजय दायमा, मनोज मान, रोहिताश्व महला, प्रभु दयाल वर्मा, सुनील सिद्धड़, रमेश कोतवाल, शम्भू पंवार, राजू मराठा, सुभाष पंवार, सन्त कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम का सरस संचालन पूर्व पार्षद मनोहर लाल जांगिड़ तथा व्याख्याता कन्हैयालाल लाठ ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
विवेकानन्द मित्र परिषद को ब्लॉक स्तर पर मिलेगा सम्मान
पूर्व पार्षद मनोहर लाल जांगिड़ ने कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को जानकारी दी कि विवेकानंद मित्र परिषद द्वारा संचालित की जा रही राष्ट्रगान की परम्परा को 15 अगस्त, 2024 को 2029 दिन पूरे हो जाएंगे। संस्था की यह उपलब्धि एशिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकाॅर्ड्स में दर्ज हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस पर ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ता इसके लिए सम्मानित होंगे। दर्शकों ने विवेकानन्द मित्र परिषद की उपलब्धि और मिलने वाले सम्मान के लिए करतल ध्वनि से परिषद के सभी सदस्य कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
”एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में शिक्षाविद अनिल गुप्ता, शम्भू पंवार, केएम मोदी, कैलाश कविया, प्रदीप मोदी, संदीप शर्मा, रोहिताश्व महला, महेन्द्र कुमार, डॉक्टर चंचल शर्मा, शीशराम हलवाई, हुकमी चंद लाम्बीवाला, रामसिंह नेहरा, मदन डारा, बाबूलाल वर्मा, मुकेश जलिन्द्रा सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।