आगरा, 19 जुलाई, 2024: आगरा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ‘फलस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले 14 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के सामने आते ही इनकी अकड़ ढीली हो गई और उन्होंने थाने में कान पकड़कर माफी मांगी।
क्या हुआ था?
बुधवार शाम को फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने ‘फलस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नारे लगाने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की ओर से बुधवार रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया ने बताया
“हमने 14 लोगों को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होंने थाने में आकर माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की गलती न करने का वादा किया है। हमने उनके माफी मांगने का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।”
आरोपियों का चालान
पुलिस ने आरोपियों का शांति भंग में चालान कर एसीपी न्यायालय में पेश किया गया है। आगे की कार्रवाई न्यायालय द्वारा की जाएगी।