सूरजगढ़, 16 जुलाई 2024: राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण की मांग को लेकर 18 दिनों से चल रहा धरना और तीन दिन की भूख हड़ताल आज समाप्त हो गई। भाजपा प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद संतोष अहलावत के आश्वासन के बाद धरने का 22वां दिन धरना समाप्त हुआ। छात्र नेता हेमंत चारण और आकाश सिवान, जो तीन दिन से भूख हड़ताल पर थे, को संतोष अहलावत और विकास भालोठिया ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
इस मौके पर सूरजगढ़ नगरपालिका ईओ सत्यनारायण स्वामी, चेयरमैन पुष्पा गुप्ता भी उपस्थित थे। धरना समाप्त होने और मांगें मान लिए जाने की खुशी में छात्रों ने डीजे की धुन पर तिरंगों के साथ विजयी जुलूस निकाला। यह जुलूस धरना स्थल से शुरू होकर चिड़ावा-बुहाना रोड, मंडी मोड़, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बुहाना मोड़, गांधी चौक आदि विभिन्न मार्गों से होते हुए बालिका स्कूल में चल रहे राजकीय महाविद्यालय में समाप्त हुआ।
इस दौरान युवाओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला और छात्रों ने शहीद नंदू सिंह शेखावत अमर रहे के नारे भी लगाए।
धरने का नेतृत्व कर रहे हेमंत चारण और आकाश सिवान को छात्रों ने कंधे पर उठाकर जश्न मनाया। महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने हेमंत चारण, आकाश सिवान और धरने में समर्थन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता रतन सिंह खरडिया का तिलक कर और फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया।
अंत में, हेमंत चारण ने संतोष अहलावत और धरने में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का पूरे सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस चर्चा और धरने के समाप्त होने के बाद सूरजगढ़ शहर में खुशी की लहर देखने को मिली।