चिड़ावा: एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के बच्चों ने ‘एक पौधा देश के नाम, एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत सत्ता दादा मंदिर ओजटू परिसर में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ:
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक सुनील कुमार डांगी और श्रीमती समित डांगी ने पेड़ लगाकर किया।
निदेशक का संदेश:
संस्था निदेशक सुनील कुमार डांगी ने छात्रों को बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन हैं और हमें केवल पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी लेनी चाहिए।
प्रधानाचार्य का आह्वान:
प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि सभी अपने घर-आंगन में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं।
पौधारोपण में भागीदारी:
इस पौधारोपण कार्यक्रम में सभी छात्रों ने मिलकर 101 छायादार पौधे लगाए।
कार्यक्रम में उपस्थित:
इस कार्यक्रम में कोर्डिनेटर उदित योगी, दीपाली शर्मा, अध्यापक सुनील श्योराण, निधि शर्मा, मनीषा योगी, मनीष शर्मा, पायल गोयल, ज्योति, संदीप, अमन, रजनीकांत, रोमिल, सोनम, अंजना, आरती, सीमा, पुष्पा, अमितांश, निर्मला, अनीता जांगिड, मंजू, चेतना, कोमल, बबिता लाटा, उज्ज्वल सहित स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।
यह पहल वाकई सराहनीय है।