पिलानी/जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रमिला, मान सिंह की बेटी, को राज्य में टॉप करने वाली छात्रा के रूप में गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। प्रमिला ने पोस्ट बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर की परीक्षा में यह उपलब्धि हासिल की।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष में बिरला कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष की छात्राएं संतोष, अश्वनी कुमार की बेटी और पूजा, सुरेश कुमार की बेटी, जिन्होंने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें भी सम्मानित किया गया।
कॉलेज ने किया शानदार प्रदर्शन:
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोशन लाल सैनी और जन सेवक डॉ. मधुसूदन मालानी ने छात्राओं की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारी सभी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।” छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया।
मालानी ने कहा: “यह परिणाम दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन के महत्व को दर्शाता है।”
समारोह में ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर डॉ. आर. के. जैन, चीफ मेडिकल ऑफिसर, बिरला सार्वजनिक अस्पताल; डॉ. बी. पाल सिंह, मेडिकल सुप्रिडेंट, बिरला सार्वजनिक अस्पताल; डॉ. राजेन्द्र शर्मा; डॉ. नरेश सैनी; डॉ. चतुर्भुज सिंह राठौर; डॉ. आर. के. खत्री; डॉ. अचीन; डॉ. दीपक पूनियाँ; डॉ. सौम्या; डॉ. प्रीतम गाड़िया; सुधा शर्मा; दीपक महावर; डॉ. आशा; प्रीती; विवेक शर्मा; अरुण जांगीड; सरिता; सोनम; पंकज; साक्षी सांगवान; संगीता; सुरेश सैनी; वंदना जाजू; सरोज कड़वासरा; अनु; शुभांगी; और अन्य स्टाफ और छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।