चिड़ावा, 30 जून 2024: आज रविवार को सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण चिड़ावा ओबीसी मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष मोहन लाल जांगिड़ और शक्ति केंद्र संयोजक एवं ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सैनी के सानिध्य में कोर्ट रोड शक्ति केंद्र पर सुना गया।
इस अवसर पर अशोक कुमार, पवन सैनी, अनिल जांगिड़, राम कुमार, बाबूलाल, राधेश्याम, विजय कुमार, हरिकिशन वर्मा, प्रमोद कुमार और धर्मपाल सैनी जैसे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में चलाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पेड़ लगाने की इस पहल की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अपील की कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए चिड़ावा में भी पेड़ लगाने की योजना बनाई गई है।