Sunday, July 27, 2025
Homeदेशओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनते AAP सांसद के सवाल पर भड़के,...

ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनते AAP सांसद के सवाल पर भड़के, बोले- पहले कानून पढ़ो

नई दिल्ली: ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर उन्हें बधाई देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने कई सवाल उठाए। पंजाब के होशियारपुर से आप सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने संसद में कहा कि स्पीकर पद के लिए चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ती अगर डिप्टी स्पीकर पद दिया जाता।

डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने लोकसभा में कहा, “लोगों ने मजबूत विपक्ष चुनकर भेजा। हम बाबा साहेब के कारण यहां पर हैं। बाबा साहेब के कारण मुझे लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मुझे अच्छा लगता कि लोकसभा स्पीकर चुनने के लिए चुनाव करने का मौका ही नहीं मिलता। डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता तो ऐसी नौबत नहीं आती। लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन सर्वसम्मति से हो जाता।”

ओम बिरला की प्रतिक्रिया

डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के सवाल पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने कहा, “आप (डॉ. राज कुमार चब्बेवाल) बैठ जाओ। डिप्टी स्पीकर का चुनाव कब होता है, इसके बारे में कानून में पढ़ो।”

दरअसल, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने कहा था कि हम बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर समर्थन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारी शर्त है कि डिप्टी स्पीकर का पद हमें मिलना चाहिए।

राहुल गांधी और शरद पवार की प्रतिक्रिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार, 25 जून 2024 को कहा कि वे सरकार समर्थित लोकसभा उम्मीदवार का समर्थन तब करेंगे जब सरकार लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने पर सहमत हो।

वहीं, एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन में अपने सहयोगियों को सलाह दी है कि लोकसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना चाहिए, लेकिन संसदीय परंपरा के अनुसार विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद अवश्य मिले।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!