श्री गौशाला पिलानी में आज गायों के लिए नव निर्मित शेड का उद्घाटन किया गया। काशीरामका परिवार द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से शेड का निर्माण करवाया गया है। शेड में गायों के चारे के लिए खेल, पानी की खेल आदि सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध मूर्तिकार मातुराम वर्मा ने की। पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय हवाई, गोकुल बाटोलिया, महेंद्र काशीरामका, भामाशाह व समाजसेवी अनंत काशीरामका, समाजसेवी मनीष मालानी, गौशाला के मंत्री पवन जखोड़ीया, रामकुमार बंसल, सुशील हलवाई, बिल्लू भोमिया, शरद बगड़िया, डॉ. चिरंजीलाल नायक, लीलाधर शर्मा व काशीरामका परिवार मौजूद रहा।
सीएचसी में परिण्डे लगाए
पिलानी सीएचसी में आज नगरपालिका ईओ प्रियंका बुडानिया के सहयोग से 20 परिण्डे बांधे गए। इसके अलावा सीएचसी के बाहर बेसहारा पशुओं के लिए 2 पानी की खेली भी रखवाई गई। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव दुलड़ व अन्य चिकित्साकर्मी भी मौजूद रहे।
नरहड़ में भी लगाए परिण्डे
भीषण गर्मी को देखते हुए आज नरहड़ में राजीविका स्वयं सहायता समूह की ओर से ‘मन में है ठाना, परिंदों को है बचाना’ अभियान की शुरुआत की गई। राजीविका की ब्लाॅक परियोजना प्रबंधक रेणुका मांजू के नेतृत्व में गांव में अलग-अलग जगह पेड़ों पर परिण्डे बांधकर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी और दानों की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर दरगाह फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान, लक्ष्मी कुमावत, शबनम बानो, हाजरा बानो, रुखसार, जुबेदा, आसमा, मदीना, इकराम आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।