गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में बुधवार को गाजीपुर नगर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। लोगों ने भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद, मोदी-अमित शाह जिंदाबाद का नारा लगाया।
शाम को अमित शाह मिश्रबाजार तिराहा पहुंचे और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद रथ पर सवार होकर मिश्रबाजार से रोड शो का शुभारंभ किया। अमित शाह का रोड शो मिश्रबाजार, लाल दरवाजा, प्रकाश टाकीज होते हुए चीतनाथ पहुंचा। रथ पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रत्याशी पारसनाथ राय और युवा नेता अभिनव सिन्हा मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि इस बार 400 पार।
भाजपा को आशीर्वाद देने सड़क पर उतरी जनता का उत्साह और जोश 04 जून के परिणाम को दर्शा रहा है। गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) रोड शो से लाइव… https://t.co/8z8HNPHce1
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 29, 2024
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ संगीता बलवंत, एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्ता, अजय कुशवाहा, आरपी कुशवाहा आदि बड़ी तादात में भाजपा नेता रोड शो में मौजूद रहे।