वायरल विडियो: एम्स ऋषिकेश के आपातकालीन वार्ड में मंगलवार को पुलिसकर्मी अपनी एसयूवी समेत घुस गए, जब उन्होंने एक नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस घटना का 26 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिस की कार भीड़ भरे इमरजेंसी वार्ड से गुजरती हुई दिखाई दे रही है, जहां दोनों तरफ बिस्तरों पर मरीज लेटे हुए थे। सुरक्षा कर्मियों का एक समूह एसयूवी के लिए रास्ता साफ करता दिख रहा है और स्ट्रेचर पर लेटे मरीजों को हटाता नजर आ रहा है।
The cops drove their car inside AIIMS Rishikesh.pic.twitter.com/rZDkCvHipM
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) May 22, 2024
घटना का विवरण
घटना सोमवार शाम 7 बजे की है, जब जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन के दौरान नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक से अनुचित तरीके से छूने का प्रयास किया। आरोपी ने महिला चिकित्सक को व्हाट्सएप पर अनुचित संदेश और फांसी संबंधी स्टीकर भेजकर मानसिक उत्पीड़न और डराने की भी कोशिश की।
विरोध प्रदर्शन और गिरफ्तारी
पीड़ित महिला चिकित्सक ने सोमवार देर शाम को ही एम्स प्रशासन और पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार दोपहर तक कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोशित जूनियर रेजीडेंट और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन चिकित्सकों की मांग थी कि आरोपी को गिरफ्तार कर उनके सामने से ले जाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है और ऑपरेशन थिएटर की उपस्थिति रजिस्टर में छेड़छाड़ भी की गई है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को एम्स से बाहर लाने में सफलता प्राप्त की। एसएस बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक, ऋषिकेश, ने बताया कि आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार के खिलाफ पीड़ित महिला चिकित्सक की शिकायत पर छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
एम्स की प्रतिक्रिया
एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि अंदरूनी शिकायत कमेटी (इन्टर्नल कम्प्लेन्ट्स कमेटी) ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट निदेशक को सौंपी जाएगी। आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है।