पिलानी: ग्रीष्म अवकाश के दौरान अन्ना फाउंडेशन के सहयोग से संचालित स्पोकन इंग्लिश कक्षाओं का एवं राजस्थान बोर्ड के निर्देशानुसार संचालित समाज सेवा शिविर का निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर के आदेशों की पालना में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड नंबर 2, पिलानी में सीबीईओ मनीष कुमार चाहर ने निरीक्षण किया।
इस दौरान सीबीईओ मनीष चाहर ने विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विस्तार से अवगत कराया और विद्यार्थियों को इसका अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र झाझड़िया ने अवगत कराया की विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी स्पोकन इंग्लिश के इस कार्यक्रम के माध्यम से अंग्रेजी भाषा सीखने के प्रति अपनी रुचि व्यक्त कर रहे हैं तथा प्रतिदिन नियमित रूप से इन कक्षाओं में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं।
विद्यालय में समाज सेवा शिविर प्रभारी अनुसूइया सिंह ने शिविर में संचालित विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता सुशील सैनी, वरिष्ठ अध्यापक अजय कृष्णिया, सहायक लेखाधिकारी कमलेश सैनी, कनिष्ठ सहायक ललित निर्मल एवं अध्यापक चिरंजीलाल भी उपस्थित रहे।