विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले पिलानी विधानसभा क्षेत्र से कैलाश मेघवाल और झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र भाम्बू आज एक बार फिर घर वापसी के लिए अपने समर्थकों के साथ जयपुर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर अब से कुछ देर बाद पिलानी के पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया और उनके समर्थकों के साथ कैलाश मेघवाल और राजेन्द्र भाम्बू भी पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं।
कैलाश मेघवाल के साथ पिलानी पंचायत समिति प्रधान बिरमा संदीप रायला, पिलानी के पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय कुमार हलवाई, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा, महेन्द्र मोदी, नितिराज सिंह शेखावत आदि भी पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के भी इस अवसर पर मौजूद रहने की सम्भावना है। फिलहाल पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन अरुण चतुर्वेदी सभी नेताओं का परिचय दे रहे हैं।
भाजपा में शामिल होने के लिए पहुंचे सभी नेता अपने समर्थकों के साथ मौजूद हैं। कीड़ी भी वक्त उनके पार्टी ज्वॉइन करने की सूचना आ सकती है।