मंड्रेला। खुडानिया में गुर्जर फार्म हाउस पर रविवार को बंजारा समाज के लोगों ने स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी लाल बैसला की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने बताया की गुर्जर समाज सहित पांच जातियों को कर्नल किरोड़ी लाल बैसला ने लंबा संघर्ष कर पांच प्रतिशत आरक्षण दिलाया था रविवार को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कर्नल किरोड़ी लाल बैसला कहा करते थे जब तक पढ़ी-लिखी मां, कर्ज मुक्त समाज, अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य नहीं होगा कोई भी समाज विकास नहीं कर पाएगा। इस मुहिम को जारी रखने के लिए प्रदेश सचिव गुर्जर ने कहा कि कर्नल भले ही दुनिया छोड़कर चले गए लेकिन गुर्जर समाज और बंजारा, गाड़िया लोहार में काफी कुछ बदलाव आया है।
इस मौके पर रोडमल बंजारा, मालाराम बंजारा, विकास बंजारा, छोटू बंजारा, हीरामल देव महाराज के गुरु धुडाराम चौहान बासडी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।