
मंड्रेला: कस्बे की श्रीमती बनारसी देवी लाठ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित स्व. चिरंजीलाल गोगराज जोशी के पूत्र मुबंई प्रवासी भामाशाह अनुज जोशी व उनकी पत्नी भामाशाह डॉ.अमिता जोशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनुज लामोरिया, वेदपाल व इंद्राज मीणा ने की।अतिथियों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

सभी विद्यालयों में छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयो द्वारा आए हुए प्रवासी भामशाह का माला,शाफा,चुनड़ी एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।वही प्रवासी भामशाह द्वारा भी विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को नकद राशि,दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भामाशाह अनुज जोशी व उनकी पत्नी भामाशाह डॉ. अमिता जोशी ने कहा की मनुष्य को पद से ऊंचा नही होना चाहिए,कर्म से ऊंचा होना चाहिए। उन्होने सभी विद्यार्थियो से समाज में एकता व अखंडता बनाये रखने को कहा।
भामाशाह ने कहा विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सकें।इस अवसर पर भामाशाह अनुज जोशी व उनकी पत्नी भामाशाह डॉ.अमिता जोशी ने सभी विद्यालयों में लाखों रुपए के विकास कार्यों का आश्वासन दिया और सभी विद्यालयों को जरूरी विकास हेतु प्रपोजल बनवाकर भिजवाने की बात कही।भामाशाहो की और से कार्यक्रम में आए हुए सभी ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विरेंद्र सिंह निर्वाण और पुष्पा पाठक ने किया।