Saturday, August 23, 2025
Homeझुन्झुनूलोकसभा आम चुनाव 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने ली प्रेस...

लोकसभा आम चुनाव 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रशासन तैयार: जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल

झुंझुनूं, 17 मार्च: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारी की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 61 हजार 889 मतदाता है जिनमें 29 हजार 576 सर्विस वोटर्स है।

बूथों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजर्षी राज ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम जारी होने के साथ ही लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस फोर्सेस की 35 टुकड़ियों मौजूद रहेगी। जिनके लगभग 39 हजार सशस्त्र पुलिसकर्मी निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा एवं गुंडा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। सीमावर्ती क्षेत्र के हर कच्चे पक्के रास्ते पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

पेड न्यूज पर रहेगी नजर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम रामरतन सौंकरीया ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, केबल के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर भी निगरानी रखी जा रही हैं। किसी भी प्रकार की फेक न्यूज अथवा एमसीसी का उल्लंघन करने वाली पोस्ट किए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेड न्यूज पर निगरानी के लिए सूचना केंद्र में प्रकोष्ठ संचालित किया जा रहा हैं। संदेहास्पद पेड न्यूज की जानकारी मिलने पर, शिकायत के आधार पर एवं स्वप्रेरणा से संज्ञान लिया जाएगा। प्रकरण दृष्टिगत होने पर जिला स्तरीय एमसीएमसी के निर्देश पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस प्राप्ति के समय के 48 घंटों की अवधि में संबंधित अभ्यर्थी को उस नोटिस का जवाब देना होगा। रिटर्निंग अधिकारी प्राप्त जवाब को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के पास भेजेगा। इस पर जिला स्तरीय एमसीएमसी जवाब प्राप्त होने के 48 घंटों के अंदर अपना निर्णय देगी। रिटर्निंग अधिकारी उस निर्णय से अभ्यर्थी को सूचित करेंगे और कन्फर्म पेड न्यूज का खर्च अभ्यर्थी के खर्चे में जोड़ा जाएगा। निर्णय के विरुद्ध अभ्यर्थी निर्णय की प्रति प्राप्ति के 48 घटों के अंदर राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसएमसी) के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बिना अधिप्रमाणन विज्ञापन नहीं प्रसारित किए जा सकेंगे। मतदान दिवस तथा मतदान दिवस के पूर्व दिवस को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले वाले विज्ञापनों का भी अधिप्रमाणन जरूरी होगा।

होम वोटिंग

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होम वोटिंग के प्रभारी अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में पहली बार पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। जिसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की पहल की गई है। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर हम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी एवं फोर्म 12 डी भरवाया जाएगा।

पोस्टल बैलट

लोकसभा चुनाव में मतदान दलों के सभी कार्मिकों, कानून व्यवस्था में लगे हुए पुलिस कर्मियों,होमगार्ड,अधिकृत वाहन चालकों एवं चुनाव कार्यो में लगे हुए कार्मिकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी जाएगी। 9 अनिवार्य सेवाओं के कार्मिकों एवं अधिकृत मीडिया कर्मियों को भी को भी डाक मत पत्र के द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

ईटीपीबीएस

सर्विस वोटर एवं सैनिक कर्मियों को ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मत पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे।

निर्वाचन प्रबंधन में आईटी एप्लीकेशंस का होगा उपयोग

भारत निर्वाचन आयोग ने व्यापक सहभागिता और पारदर्शिता लाने के लिए आईटी एप्लीकेशन का उपयोग बढ़ाया है । सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने आईटी एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की सी विजल एप के जरिए शिकायत की जा सकती है।
सुविधा एक ऑनलाइन पोर्टल और ऐप है, जो मिटिंग, रैलियों, वाहनों, लाउडस्पीकरों और अन्य सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए वन-स्टॉप समाधान है। सुविधा कैंडिडेट ऐप भारत के चुनाव आयोग द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिस राजनीतिक पार्टी व उम्मीदवारों आसानी से अपने अनुमति आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
केवाईसी एप के जरिए उम्मीदवार के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं इसी तरह वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप के जरिए भी घर बैठे संबंधित सूचनाओं और सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

50 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान केदो पर लाइव वेबकास्टिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों व संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों शाहिद कुल मतदान केदो के 50 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान केंद्रो पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी।

कंट्रोल रूम स्थापित

लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं सूचनाओं की मॉनिटरिंग एवं त्वरित कार्यवाही के लिए कलेक्टे्रट के कमरा नम्बर 118 में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । जिसके दूरभाष नम्बर 01592-231002 एवं टोल फ्री नम्बर 01592-1950 है। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि यह नियत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे के लिए कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में 1950 वोटर हैल्पलाईन, सीविजिल, जिला नियंत्रण कक्ष, आदर्श आचार संहिता संबंधित कार्य की मॉनिटरिंग होगी।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!