झुंझुनूं, 15 दिसंबर 2024: जिले के विभिन्न 9 गांवों में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में 2967 लोगों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविरों में रोगों की जांच, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों का उपचार और योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
बुहाना ब्लॉक: पचेरी कलां शिविर
बुहाना ब्लॉक के पचेरी कला में आयोजित शिविर का शुभारंभ जयवीर सिंह भगासरा (बीसीएमओ) ने किया। इस शिविर में एनसीडी के 37 मरीजों सहित कुल 122 लोगों ने चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कीं।
चिड़ावा ब्लॉक: अरडावता शिविर
चिड़ावा ब्लॉक के अरडावता में शिविर का उद्घाटन कुरड़ाराम ओला और सरजीत ओला ने किया। बीसीएमओ डॉ तेजपाल कटेवा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में एनसीडी के 53 मरीजों, मौसमी बीमारियों के 24 मरीजों सहित कुल 211 लोगों का इलाज किया गया और 3 को टीके लगाए गए।
झुंझुनूं ब्लॉक: बजावा शिविर
झुंझुनूं ब्लॉक के बजावा में आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने किया। शिविर में बीसीएमओ डॉ राजश्री, जनप्रतिनिधि जितेंद्र टेलर और रेखा देवी मौजूद रहे। इस शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु के 135 लोगों की बीपी व शुगर जांच की गई, और कुल 206 मरीजों को चिकित्सा सुविधा दी गई।
मलसीसर ब्लॉक: निराधनु शिविर
मलसीसर ब्लॉक के निराधनु गांव में शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ राहुल सुमन और पूर्व सरपंच बजरंग धाभाई ने किया। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया। इस शिविर में 268 लोगों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया।
मंडावा ब्लॉक: बहादुरवास शिविर
मंडावा ब्लॉक के बहादुरवास पीएचसी में शिविर का उद्घाटन बीसीएमओ संजीव कुलहरि ने किया। इस शिविर में 327 मरीजों का उपचार हुआ। शिविर में 103 लोगों की बीपी व शुगर की जांच, 5 को टीके और 132 मौसमी बीमारियों के मरीजों का इलाज किया गया।
सिंघाना ब्लॉक: बसावता कला शिविर
सिंघाना ब्लॉक के बसावता कला में सर्वाधिक 432 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ सुनीता सहारन और बीसीएमओ डॉ धर्मेंद्र सैनी ने किया। यहां 115 मरीजों की बीपी व शुगर जांच, 20 को अन्य योजनाओं का लाभ और 4 को टीके लगाए गए।
सूरजगढ़ ब्लॉक: बलौदा शिविर
सूरजगढ़ ब्लॉक के बलौदा में शिविर का उद्घाटन बीसीएमओ डॉ शैलेश कुमार ने किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने शिविर का निरीक्षण किया। इस शिविर में 577 मरीजों ने चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कीं। 325 मरीजों की बीपी व शुगर जांच, 60 को योजनाओं का लाभ, 80 को सर्दी-जुकाम की दवा तथा 16 एनीमिया मरीजों को उपचार दिया गया।
पिलानी ब्लॉक: बनगोठड़ी शिविर
पिलानी ब्लॉक के बनगोठड़ी में आयोजित शिविर में कुल 680 लोगों ने लाभ उठाया। यहां एनसीडी के 275 मरीज शामिल थे। शिविर में डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ सुभीता, डॉ विनेश, डॉ नीलम और डॉ पूनम ने अपनी सेवाएं दीं।
नवलगढ़ ब्लॉक: बड़वासी शिविर
नवलगढ़ ब्लॉक के बड़वासी में शिविर का शुभारंभ विधायक विक्रम जाखल और बीसीएमओ डॉ प्रहलाद ने किया। इस शिविर में एनसीडी के 61 मरीजों सहित कुल 114 मरीजों ने चिकित्सा लाभ लिया।
आगे के शिविरों की घोषणा
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का अगला चरण मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों में जिले के विभिन्न गांवों में रह रहे लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
मुख्य तथ्य संक्षेप में
- कुल लाभार्थी: 2967
- सबसे अधिक मरीज: सिंघाना (बसावता कला) – 432 मरीज
- स्वास्थ्य सेवाएं: बीपी-शुगर जांच, एनसीडी इलाज, मौसमी रोग उपचार, टीकाकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ
इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।