झुंझुनूं: अगर आपका भी मोबाइल फोन गुम (Lost Mobile Phone) हो गया है, तो यह खबर आपके लिए उम्मीद भरी है। झुंझुनूं पुलिस (Jhunjhunu Police) की साइबर सेल ने एक विशेष अभियान में CEIR पोर्टल की मदद से ₹15 लाख कीमत के 104 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह बड़ी मोबाइल रिकवरी पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई। जब मालिकों को उनके खोए फोन वापस मिले, तो उनके चेहरे खिल उठे।
7 दिन का अभियान, 15 लाख के फोन रिकवर
राजस्थान पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज के निर्देशों पर यह विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में, साइबर सेल झुंझुनूं ने 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक यह कार्रवाई की। इस अभियान में CEIR पोर्टल की तकनीकी सहायता ली गई, जिससे कुल 104 गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस कर रिकवर किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹15 लाख है। जिले के सभी थानों ने इसमें सक्रिय भागीदारी दिखाई, जिसमें कोतवाली और नवलगढ़ थानों ने सर्वाधिक 12-12 मोबाइल फोन रिकवर करने में सफलता पाई।
मालिकों को मिले फोन तो पुलिस का जताया आभार

रिकवर किए गए सभी 104 मोबाइलों को उनके मूल मालिकों को सुपुर्द किया गया। अपने कीमती डिवाइस वापस पाकर लोगों ने झुंझुनूं पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर, देवेंद्र सिंह राजावत (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) ने कहा कि जिला पुलिस आम जनता और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पुलिस टीम के कठिन परिश्रम और समर्पण को दिया। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य केवल डिवाइस लौटाना नहीं, बल्कि आमजन में सुरक्षा का विश्वास जगाना और पुलिस-पब्लिक के बीच सकारात्मक संबंध मजबूत करना है।
मोबाइल खोने पर क्या करें? पुलिस के जरूरी सुझाव
झुंझुनूं पुलिस ने भविष्य में मोबाइल फोन गुम (Mobile phone lost) होने या चोरी होने पर आमजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी जारी किए हैं। सबसे पहले, राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गुमशुदगी की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें। इसके तुरंत बाद, CEIR पोर्टल पर जाकर या राजस्थान पुलिस वेबसाइट के ‘अपना मोबाइल अवरोध करवाएं’ लिंक से फोन के IMEI को ब्लॉक करवाएं। इसके लिए गुमशुदा मोबाइल का बिल और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। साथ ही, अपने रिटेलर से संपर्क कर गुम हुए सिम को तुरंत पुनः प्राप्त करें ताकि पुराने सिम का दुरुपयोग न हो। यदि कोई व्यक्ति यह ऑनलाइन प्रक्रिया करने में असमर्थ है, तो वह अपने नजदीकी पुलिस थाने जाकर भी सहायता ले सकता है।





