Sunday, December 21, 2025
Homeसूरजगढ़5 किलोमीटर विकास की राह: कुम्हारों का बास–भापर सड़क का लोकार्पण, प्रशासक...

5 किलोमीटर विकास की राह: कुम्हारों का बास–भापर सड़क का लोकार्पण, प्रशासक मंजू तंवर का हुआ नागरिक अभिनंदन

सूरजगढ़: क्षेत्र में ग्रामीण विकास को नई दिशा देते हुए ग्राम पंचायत काजड़ा के अंतर्गत कुम्हारों का बास से भापर तक बनी 5 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया गया। यह सड़क वर्षों की मांग के बाद पूरी हुई, जिसे निवर्तमान सरपंच एवं वर्तमान प्रशासक मंजू तंवर ने अपने कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशानुसार स्वीकृत करवाकर धरातल पर उतारा। सड़क लोकार्पण के साथ ही ग्रामवासियों ने मंजू तंवर का भव्य नागरिक अभिनंदन कर उन्हें विकास की प्रतीक बताया।

ग्रामीण संपर्क को मजबूती देने वाला विकास कार्य

कुम्हारों का बास से भापर तक बनी यह सड़क केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि ग्रामीणों के दैनिक जीवन, आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को गति देने वाला महत्वपूर्ण कदम है। यह मार्ग धमाणी जोहड़ी और नाथजी के कुआं तक विस्तारित होकर पंचायत मुख्यालय से सीधा संपर्क स्थापित करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सुधार होगा।

मंजू तंवर के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि

निवर्तमान सरपंच एवं काजड़ा प्रशासक मंजू तंवर ने इस सड़क को अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के दौरान स्वीकृत करवाया था। लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे पूरा करना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने इसे ग्राम पंचायत काजड़ा के विकास इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय बताया।

नागरिक सम्मान समारोह, गांव ने जताया विश्वास

सड़क लोकार्पण की खुशी में कुम्हारों का बास में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध सुगरा राम ने की। समारोह में मंजू तंवर को गांव की महिलाओं ने पुष्प मालाएं पहनाईं, जबकि ग्रामवासियों ने साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह दृश्य गांव और नेतृत्व के बीच गहरे विश्वास और जुड़ाव को दर्शाता नजर आया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अनेक गणमान्य

समारोह में भीम सिंह शेखावत, महावीर सैनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य चिरंजीलाल नेता, शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन, प्रेम सिंह नायक, मानसिंह कालीरावणा और सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनके साथ धर्मपाल गांधी, उप सरपंच राकेश कुमावत, सुल्तान सिंह, सोहनलाल, प्रहलाद, मोहर सिंह, कन्हैयालाल, श्रवण ठेकेदार, दयानंद भक्त, बुद्धराम, रामप्रसाद और रघुवीर सिंह ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। ग्रामीण प्रतिनिधियों, युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी उपस्थिति ने आयोजन को जनसमर्थन का स्वरूप दिया।

पांच वर्षों के विकास कार्यों का रखा लेखा-जोखा

अपने संबोधन में मंजू तंवर ने अपने पांच साल के कार्यकाल में ग्राम पंचायत काजड़ा में कराए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सड़क, पेयजल, बिजली और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही और सहयोग के लिए ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन बलबीर कुमावत ने किया, जबकि अंत में मनजीत सिंह तंवर ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!