पिलानी, 6 अगस्त 2024: पिलानी में 10-11 अगस्त को जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से सम्बद्ध योगासन भारत संस्था द्वारा इस 2 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
प्रतियोगिता के संयोजक योगासन भारत के योगाचार्य राजकुमार भास्कर ने बताया कि 5वीं जिला योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 10 व 11 अगस्त को तालाब पार्क के पास स्थित गोयनका स्कूल में किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के लगभग 400 खिलाड़ी 2 दिन तक सुबह 9 बजे से 6 बजे तक अपने योग कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु वर्ग के योग खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं और आयोजन स्थल पर भी कोई भी योग खिलाड़ी निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
योगाचार्य राजकुमार भास्कर ने बताया कि प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटगरी, योग इवेंट और पोज के लिए 125 मेडल तथा सर्टिफिकेट श्रेष्ठ खिलाड़ियों को बांटे जाएंगे।
प्रतियोगिता में राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (RYSA) के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सैनी और सचिव प्रतम सेगाई भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
आयोजन की तैयारियों को लेकर आज तालाब पार्क में योगाचार्य राजकुमार भास्कर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए सुदेश खरड़िया को विशेष कार्यकर्त्ता नियुक्त किया गया। इसके अलावा अन्य सदस्यों को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
ये रहे मौजूद
आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में योगासन भारत के धर्मेंद्र कौशिक, सीताराम, रामकरण, राजेंद्र फौजी, जीतू सैनी, विजय सैन, ओमप्रकाश, सुनील शर्मा, सुरेश, कैलाश दुग्गल, शर्मिला, बीना कपूर, प्रमिला शर्मा, नीलम, सुमन, शशी राठौड़, कांता, सुनीता, पूजा खंडेलवाल, पुष्पा कंवर, नीतू शर्मा, उर्मिला, माया सैनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।