Thursday, November 21, 2024
Homeपिलानी37वीं ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप: मॉडर्न स्कूल बाराखंबा नई दिल्ली की...

37वीं ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप: मॉडर्न स्कूल बाराखंबा नई दिल्ली की टीम रही ओवरऑल ट्रॉफी विजेता

पिलानी, 27 अक्टूबर 2024: बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी के तरण ताल में चल रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय आईपीएससी तैराकी चैम्पियनशिप का आज समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एलके सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन के प्राचार्य आरसी जोशी तथा विशिष्ट अतिथि बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के डायरेक्टर मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) एसएस नायर (अति विशिष्ट सेवा मेडल) थे।

37वीं ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप: मॉडर्न स्कूल बाराखंबा नई दिल्ली की टीम रही ओवरऑल ट्रॉफी विजेता

अपराह्न 3:00 बजे बाद समापन समारोह आरंभ हुआ। विद्यालय की प्राचार्या काजल मरवाह ने अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद कुछ टीम इवेंट्स के फाइनल्स हुए। इसके बाद समस्त उपस्थित प्रतिभागी, कोचेस, एस्कॉर्ट टीचर्स व अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालय क विजय हॉल में छात्रों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

37वीं ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप: मॉडर्न स्कूल बाराखंबा नई दिल्ली की टीम रही ओवरऑल ट्रॉफी विजेता
37वीं ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप: मॉडर्न स्कूल बाराखंबा नई दिल्ली की टीम रही ओवरऑल ट्रॉफी विजेता

परिणामों की घोषणा प्रतियोगिता के संयोजक आनंद सिंह राठौड़ ने की। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को और विजेता विद्यालय के दलों को ट्राफी, पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा, दिल्ली को प्राप्त हुई।

ओवरऑल रनर अप ट्रॉफी द एमराल्ड हाइट्स इंदौर ने जीती। अंडर-19 और अंडर-17 की चैम्पियनशिप ट्रॉफी मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा, दिल्ली तथा अंडर 14 की चैम्पियनशिप ट्रॉफी द एमराल्ड हाइट्स, इंदौर ने जीती। सर्वश्रेष्ठ तैराक अंडर 14 रक्षित टोकस, अंडर 17 अर्णव त्यागी और तनुष झाँझी, अंडर 19 मास्टर ध्रुव बक्शी और प्रणव सिंह चुने गए।

37वीं ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप: मॉडर्न स्कूल बाराखंबा नई दिल्ली की टीम रही ओवरऑल ट्रॉफी विजेता
37वीं ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप: मॉडर्न स्कूल बाराखंबा नई दिल्ली की टीम रही ओवरऑल ट्रॉफी विजेता

इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी सम्मानित पधारे हुए कोच, ऑफिशयल्स और स्कॉट टीचर्स को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुति पर उन्हें बधाई दी । विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने भविष्य के लिए और उच्चतम परिणाम लाने की अपेक्षा प्रकट की । उन्होंने इस शानदार प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी को साधुवाद भी दिया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा भी की गई। अंत में विद्यालय के छात्र कैप्टन अविचल सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्रतियोगिता का संचालन शब्द बरार और रुद्रांश दुबे ने किया।

विडियो देखें:

प्रतियोगिता के जनरल सेक्रेटरी धर्मेंद्र नागल ने प्रतियोगिता के अन्य परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि 200 मीटर बटरफ्लाई अंडर 17 आरव त्यागी, 200 मीटर फ्रीस्टाइल अंडर 17 जोहर सिंह गिल, 100 मी बैकस्ट्रोक अंडर 17 रेहान सेजवाल, 100 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 आरव दहिया, 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक अंडर 17 गौरव टोकस, 200 मीटर बटरफ्लाई अंडर 19 ध्रुव बक्शी, 200 मीटर फ्रीस्टाइल अंडर 19 ध्रुव बक्शी, 100 मी बैक स्ट्रोक अंडर 19 प्रणव सिंह,, 100 मी फ्रीस्टाइल अंडर 19 एकज्योत सिंह कालरा, 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक अंडर 19 अबीर सिंह मेहता, 100m बैकस्ट्रोक अंडर 14 सम्राज राठी, 100 मी फ्रीस्टाइल अंडर 14 रक्षित टोकस, 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक अंडर 14 रुद्रांश सिंह, 200 मीटर बटरफ्लाई अंडर 14 अर्णव जौरा, 200 मीटर फ्रीस्टाइल अंडर 14 रक्षित टोकस, 1500 मी फ्रीस्टाइल अंडर 19 आरव बोहरा , 800 मी फ्रीस्टाइल अंडर 17 तनुष झांझी, 100 मी बटरफ्लाई अंडर 19 ध्रुव बक्शी, 100 मी बटरफ्लाई अंडर 17 आरव त्यागी, 100 मीटर बटरफ्लाई अंडर 14 अर्जुन मल्हान, 200 मी व्यक्तिगत मेडल अंडर 19 प्रणव सिंह, 200 मी व्यक्तिगत मेडल अंडर 17 आरव त्यागी, 200 मी व्यक्तिगत मेडल अंडर 14 रक्षित टोकस 50 मी बैकस्ट्रोक अंडर-19 प्रणव सिंह, 50 मीटर बैकस्ट्रोक अंडर 17 रेहान सेजवाल, 50 मी बैकस्ट्रोक अंडर 14 सम्राज राठी, 200 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक अंडर-19 कृषु टोकस, 200 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक अंडर 17 तनय झांझी, 200 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक अंडर 14 अपराज सिंह संधू, 4 x 100 मी मिडिले रिले अंडर 19 मॉडर्न स्कूल बाराखंबा, 4 x 200 मिडले रिले अंडर 17 मॉडर्न स्कूल बाराखंबा, 4 x 100 मी मिडले रिले अंडर 14 द एमराल्ड हाइट्स इंदौर, 4 x 100 मी फ्री स्टाइल रिले अंडर 17 मॉडर्न स्कूल बाराखंबा, 4 x 100 मी फ्रीस्टाइल रिले अंडर 19 मॉडर्न स्कूल बाराखंबा और 4 x 100 मी फ्री स्टाइल रिले अंडर 14 द एमराल्ड हाइट्स इंदौर ने जीती है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!