Friday, November 22, 2024
Homeराजस्थान33 आईएएस ट्रांसफर लिस्ट: भजनलाल सरकार ने किए 33 आईएएस के तबादले,...

33 आईएएस ट्रांसफर लिस्ट: भजनलाल सरकार ने किए 33 आईएएस के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

33 आईएएस ट्रांसफर लिस्ट:  राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की कवायद जारी है। भजनलाल सरकार ने 33 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जबकि 10 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने 8  जिलों के कलेक्टर भी बदले है। देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3 जिलों के संभागीय आयुक्त बदले है। जबकि 8 जिलों के कलेक्टर बदले गए है। उर्मिला राजोरिया- संभागीय आयुक्त, कोटा, डॉ. प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त पाली, वन्दना सिंघवी- संभागीय आयुक्त, बीकानेर लगाए गए है।

जबकिराजेन्द्र सिंह शेखावत- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा, शक्ति सिंह राठौड- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सांचोर, नम्रता वृष्णि- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बीकानेर, अरुण कुमार पुरोहित- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नागौर, डॉ. निशांत जैन- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर, लोक बंधु- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर, पूजा कुमारी पार्थ- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जालोर, डॉ. अमित यादव- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर लगाए गए है।

आलोक- अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग

आलोक- अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, जयपुर, अपर्णा अरोड़ा- ACS वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन  विभाग

इन्द्रजीत सिंह- आयुक्त, राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर, दिनेश कुमार- प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, राजस्थान, जयपुर, नवीन महाजन- अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य भण्डारण निगम, जयपुर, भानू प्रकाश एटरू- अध्यक्ष, डिस्कॉम्स, राजस्थान, जयपुर एवं प्रबन्ध निदेशक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर वी. सरवण कुमार- शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सुधीर कुमार शर्मा- शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमण्डल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल, सुषमा अरोड़ा- प्रबंध निदेशक, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) एवं आयुक्त, दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर, कुमार पाल गौतम- आयुक्त, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, राजस्थान, जयपुरअनुप्रेरणा सिंह-  विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी- आयुक्त, टीएडी, उदयपुरभगवती प्रसाद कलाल- निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग लगाए गए है।

ओम प्रकाश कसेरा- प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 

ओम प्रकाश कसेरा- प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर टीकमचन्द बोहरा- संयुक्त शासन सचिव, वित्त (व्यय-1) विभाग, जयपुर, नथमल डिडेल- प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर अंशदीप- आयुक्त, आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य, डॉ. अरुण गर्ग- अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हेल्य मिशन, राजस्थान, जयपुर, अल्पा चौधरी- निदेशक, मत्स्य विभाग, राजस्थान, जयपुर लगाया गया है। इसी प्रकार वासुदेव मालावत- आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर, डॉ. घनश्याम- आयुक्त, विभागीय जांच, राजस्थान, जयपुर, हेम पुष्पा शर्मा- सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर लगाया गया है।

स्त्रोत – Live Hindustan

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!