22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर झुंझुनू के गांव जयसिंहवास में भी माहौल भक्तिमय रहा। ‘जयसिंहवास युवा मंडल’ द्वारा इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलश यात्रा में गांव की सभी महिलाओं ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। ऋषिका और प्रिया द्वारा मंदिर प्रवेश द्वार व प्रांगण को फूल एवम रंगोली से सजाया गया। युवा शक्ति द्वारा भक्तिभाव से सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर गाँव के बालाजी मंदिर में अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। बाद में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। शाम को भजनों की अमृतवर्षा के साथ रात्रि में दीपोत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। गांव के प्रत्येक घर के समक्ष दीप प्रज्वलित किए गए जिससे पूरस गाँव रोशनी से जगमगा रहा था।
इस अवसर पर सरपंच अंजू रविन्द्र जांगिड़ ने युवा टीम के विजय जांगिड़, अजीत जांगिड़, सुनील जांगिड़, समीर जांगिड़, विक्रम चित्रकार, संजय जांगिड़, दीपक जांगिड़, विक्की, मुकेश (नागर पंडित), अंकुर, रवि, नीतू, संजय, शुभम, आशीष, जतिन, श्रवण व समस्त ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-