मतदान केंद्रों से जुड़े विषयों पर होगी चर्चा, निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने दी जानकारी
पिलानी, 11 मार्च 2025: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पिलानी (025) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 20 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक उपखंड कार्यालय, चिड़ावा में आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय और राजस्थान राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

बैठक का उद्देश्य
बैठक में मतदान केंद्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और चुनाव प्रक्रिया की सुचारू व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, चिड़ावा ने बताया कि बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक होगी, ताकि आगामी चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर समुचित विचार-विमर्श किया जा सके।
सूचना का प्रचार-प्रसार
इस संबंध में समस्त दैनिक समाचार पत्रों को भी इस सूचना के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी की अपील
निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने सभी आमंत्रित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर आवश्यक चर्चा में भाग लें।
(यह प्रेस नोट कार्यालय निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पिलानी (025) द्वारा जारी किया गया है।)