झुंझुनूं/चिड़ावा। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में झुंझुनूं व चिड़ावा में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन तय किया गया है।
जिला संयोजक सुभाष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक आयोजन राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रभक्ति और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
झुंझुनूं में आयोजन:
दिनांक 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे गांधी चौक से प्रारंभ होकर वाया बस स्टैंड होते हुए शहीद स्मारक तक पदयात्रा निकाली जाएगी।
चिड़ावा में आयोजन:
दिनांक 15 नवंबर 2025 (शनिवार) को सुबह 10 बजे पं. गणेश नारायण बावलियावाला बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर वाया मास्टर हजारीलाल शर्मा मार्ग, स्वामी विवेकानंद जी चौक तक यात्रा आयोजित की जाएगी।
सह संयोजक जयसिंह माठ व फतेह सिंह शेखावत ने बताया कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य देशभर में सरदार पटेल के विचारों और राष्ट्रीय एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है।





