Monday, December 22, 2025
Homeपिलानी15 लाख की सुपारी, प्रेम-प्रसंग का शक और महिला डॉक्टर की हत्या...

15 लाख की सुपारी, प्रेम-प्रसंग का शक और महिला डॉक्टर की हत्या की साजिश: गुजरात की सरकारी स्कूल प्रधानाध्यापिका काजल पटेल गिरफ्तार

पिलानी: थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है, जिसमें गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या के लिए 15 लाख रुपये की सुपारी दिए जाने का मामला सामने आया है। पिलानी पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस में गुजरात के उझा क्षेत्र की सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका काजल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में हत्या की साजिश का कारण पारिवारिक विवाद और पति के कथित संबंधों को लेकर उपजा शक बताया गया है, जिसने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है।

लिखवा ठेका फायरिंग से खुला हत्या की सुपारी का राज

पुलिस थाना पिलानी में 21 नवंबर 2025 को लिखवा गांव के शराब ठेके पर रंगदारी के उद्देश्य से फायरिंग की सूचना दर्ज हुई थी। जांच में सचिन मेघवाल और अक्षय पंडित का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर झुंझुनूं, चूरू और हरियाणा में दबिशें दीं। इसी क्रम में नरहड़ निवासी हिमांशु चौधरी को हिरासत में लिया गया, जिसकी गहन पूछताछ ने पूरे षड्यंत्र की परतें खोल दीं।

पूछताछ में खुलासा: गुजरात में महिला डॉक्टर की हत्या की योजना

हिमांशु चौधरी से पुलिस अभिरक्षा में की गई पूछताछ के दौरान सामने आया कि लिखवा ठेके पर फायरिंग के अलावा आरोपी एक बड़ी सुपारी हत्या की साजिश में भी शामिल थे। आरोपी ने बताया कि अक्टूबर 2025 में सचिन मेघवाल के माध्यम से उसे सूचना मिली कि पिलोद निवासी अनुज शर्मा के जरिये गुजरात में एक महिला डॉक्टर की हत्या करानी है, जिसके लिए 15 लाख रुपये देने की बात तय हुई थी। सुपारी की रकम बड़ी होने के कारण हिमांशु ने इस अपराध के लिए हामी भर दी और मनोज वाल्मीकि तथा आकाश वाल्मीकि को भी साजिश में शामिल कर लिया।

बैंक खातों से पुष्टि, हथियारों की खरीद और गुजरात में रेकी

जांच में सामने आया कि हत्या को अंजाम देने के लिए अनुज शर्मा से एक लाख रुपये अग्रिम रूप से लिए गए, जिसकी पुष्टि आरोपियों के बैंक खातों से हुई। इसके बाद आरोपियों ने जयपुर में अपने एक संपर्क के जरिए अवैध हथियार खरीदे। हथियार मिलने के बाद हिमांशु चौधरी, आकाश वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि और सचिन मेघवाल कार से गुजरात पहुंचे, जहां उन्हें हत्या के लक्ष्य की तस्वीरें दिखाई गईं और रेकी कराई गई। हालांकि, घटनास्थल के आसपास कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था देखकर आरोपी पकड़े जाने के डर से वापस लौट आए।

फायरिंग की वारदात और हथियारों की बरामदगी

गुजरात से लौटने के बाद आरोपी दबाव में थे और इसी दौरान उन्होंने अक्षय पंडित के साथ मिलकर लिखवा ठेके पर फायरिंग की योजना बनाई, जिसे 21 नवंबर 2025 को अंजाम दिया गया। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और चार खाली खोल बरामद किए, जिन्हें विधिवत जब्त किया गया।

मुख्य साजिशकर्ता काजल पटेल की गिरफ्तारी

पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने उझा, जिला मेहसाना (गुजरात) निवासी काजल पटेल को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि काजल पटेल को शक था कि जिस महिला डॉक्टर की हत्या की सुपारी दी गई, उसके उसके पति हार्दिक पटेल से संबंध हैं। इसी संदेह और पारिवारिक तनाव के चलते उसने 15 लाख रुपये की सुपारी देकर महिला डॉक्टर को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

अब तक की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस के अनुसार इस षड्यंत्र में शामिल छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच एजेंसियां अब इस अंतरराज्यीय आपराधिक नेटवर्क की सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!