Thursday, April 24, 2025
Homeपिलानी10,000 रुपये के इनामी बदमाश अमन चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

10,000 रुपये के इनामी बदमाश अमन चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिलानी, झुंझुनूं और जयपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरार आरोपी पकड़ा गया

पिलानी, 6 मार्च 2025: पुलिस थाना पिलानी, एजीटीएफ झुंझुनूं और जयपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये के इनामी अपराधी अमन चौधरी को गिरफ्तार किया। अमन चौधरी वर्ष 2023 से फरार चल रहा था और उस पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था अमन चौधरी

अमन चौधरी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, एससी/एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं ने अमन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी। एजीटीएफ जयपुर के कमल सिंह को सूचना मिलने पर एजीटीएफ टीम, झुंझुनूं और पिलानी पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। आरोपी को पुख्ता जानकारी के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

पहली घटना का संक्षिप्त विवरण

10 दिसंबर 2023 को कमलेश कुमार सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुनील सैनी और अमित मीणा सहित 15 लोग हथियारों से लैस होकर उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, ताले तोड़ने का प्रयास किया और मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि मकान खाली नहीं किया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीमें

पुलिस थाना पिलानी टीम

  • रणजीत सिंह सेवदा, थानाधिकारी।
  • कमल सिंह, एएसआई।
  • सुमेर सिंह, एचसी 42।
  • धर्मवीर, कानि 1130।

एजीटीएफ टीम

  • कमल सिंह, एचसी, एजीटीएफ जयपुर।
  • शशिकांत, एचसी, एजीटीएफ कैंप चिड़ावा, झुंझुनूं।

अमन चौधरी का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी अमन चौधरी (27 वर्ष), पुत्र विजय प्रताप, निवासी दूदी, थाना पिलानी, जिला झुंझुनूं के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों के 12 मामले दर्ज हैं।

Advertisement's
Advertisement’s
क्रम संख्याप्रकरण संख्याथानाधाराएंप्राथमिकी की तारीखगिरफ्तारी की तारीख
135/17पिलानी341, 323, 325, 3423.01.1728.02.17
2141/16राजगढ़341, 323, 34
3288/17पिलानी341, 323, 377, 354, 34, एससी/एसटी एक्ट06.09.1726.10.17
45/19पिलानी341, 323, 427, 38207.01.1904.02.19
547/19लुहारू323, 452, 325, 506, 34
6359/20सूरजगढ़341, 323
756/22रेनवाल, जयपुर ग्रामीण307, 143, 147, 504, 452, 5/25 आर्म्स एक्ट14.02.22
855/22जोबनेर, जयपुर ग्रामीण147, 148, 149, 458, 384, 427, 504, 506, 395, 30714.02.22
954/22जोबनेर456, 323, 427, 50414.02.22
10141/19राजगढ़341, 323, 3419.04.19
1153/22जोबनेर, जयपुर ग्रामीण147, 148, 149, 323, 325, 307, 395, 427, 50614.02.22
12433/23पिलानी147, 148, 149, 341, 323, 427, 45810.12.202305.03.2025

आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी

गिरफ्तार आरोपी अमन चौधरी के खिलाफ पूर्व में दर्ज अपराधों और उसकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस उसकी हिस्ट्रीशीट खोलेगी।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन को सुरक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!