अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे का निर्णय, चिड़ावा रेल यात्री संघ ने की थी मांग
चिड़ावा, 6 मार्च 2025: दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
हिसार-हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे द्वारा 04725/04726 हिसार-हडपसर-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
- गाड़ी संख्या 04725 (हिसार-हडपसर) स्पेशल ट्रेन
- 09 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक प्रत्येक रविवार (कुल 4 ट्रिप)
- हिसार से प्रातः 05:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04726 (हडपसर-हिसार) स्पेशल ट्रेन
- 10 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक सोमवार (कुल 4 ट्रिप)
- हडपसर से शाम 17:00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22:25 बजे हिसार पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह स्पेशल रेलसेवा सदुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड़ और पुणे स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में उपलब्ध होगी यह सुविधा
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें—
- 02 सेकंड एसी कोच
- 04 थर्ड एसी कोच
- 08 द्वितीय शयनयान कोच
- 04 साधारण श्रेणी कोच
- 01 पावरकार और 01 गार्ड डिब्बा शामिल रहेगा।

दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा ने दी थी मांग
हाल ही में दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा द्वारा जयपुर के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक को दो बार पत्र लिखा गया था, जिसमें इस रूट पर होली पर्व को देखते हुए स्पेशल ट्रेन की मांग की गई थी। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को प्राथमिकता देते हुए इस विशेष ट्रेन को स्वीकृति दी है।
यात्रियों को मिलेगी राहत
होली के दौरान ट्रेन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह विशेष रेलसेवा यात्रियों के लिए राहतभरी साबित होगी। इससे त्योहार के अवसर पर यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।