चिड़ावा, 28 मार्च 2025: हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर समाजसेवा और साहित्य को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 1 अप्रैल 2025 को रेलवे स्टेशन के पास, अडूका रोड, चिड़ावा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं विशाल काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन त्रिलोक रक्षकाय वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं और चिकित्सा विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी। इसके अतिरिक्त, काव्य गोष्ठी में सुप्रसिद्ध कवि और साहित्यकार अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर गीतकार भागीरथ सिंह भाग्य, हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी, जनकवि नागेंद्र शर्मा निकुंज, कवि बी. एल. सावन सहित अन्य कवि अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक गौसेवक हैं, जो इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 9119181113, 9828590268, 7728007483, 9461418884 पर संपर्क किया जा सकता है।
त्रिलोक रक्षकाय वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पुनीत अवसर पर भाग लें और रक्तदान जैसे महादान में सहभागी बनें।