हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुलताना में भव्य संत सम्मेलन और कवि सम्मेलन का आयोजन

हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुलताना में भव्य संत सम्मेलन और कवि सम्मेलन का आयोजन

रामलीला मैदान में संतों के सानिध्य में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, बालिकाओं ने किया संतों का स्वागत

सुलताना, 30 मार्च 2025: हिंदू नव वर्ष 2082 के शुभ आगमन की पूर्व संध्या पर रामलीला मैदान में विशाल संत सम्मेलन, कवि सम्मेलन और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस आयोजन से पूर्व नगर के सेठ गोपीनाथ मंदिर से संतों के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद रामलीला मैदान में भगवान राम और मां भगवती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

Advertisement's
Advertisement’s

बालिकाओं ने किया संतों का स्वागत

मातृशक्ति स्वरूप बालिकाओं ने संतों और महंतों का तिलकार्चन कर श्रीफल भेंट करते हुए स्वागत किया। इसके उपरांत आचार्य नरेश जोशी के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

संतों का धर्म और संस्कृति पर संबोधन

सनातन हिंदू युवा वाहिनी के आनंद गिरि, मोहन नाथ, शिवराज, ओम दास और कथाव्यास प्रभुशरण तिवाड़ी सहित अन्य संतों ने सनातन धर्म के नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। आनंद गिरि ने आह्वान किया कि बच्चों को मंदिरों और धार्मिक आयोजनों से जोड़ा जाए और भारतीय संस्कृति व संस्कारों को आत्मसात किया जाए। शिवराज महाराज ने गौ माता की महिमा पर प्रकाश डालते हुए गौ सेवा पर जोर दिया। मोहन नाथ महाराज ने धर्म विरोधी षड्यंत्रों के खिलाफ युवाओं को जागरूक और संगठित होने की अपील की।

रात्रि तक चला कवि सम्मेलन

कवि सम्मेलन में भागीरथ सिंह भाग्य, आचार्य नागेंद्र शर्मा निकुंज, पवन पारस, बी. एल. सावन, गीतकार एवं पीआरओ हिमांशु सिंह ने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भागीरथ सिंह भाग्य ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राजस्थानी संस्कृति का वर्णन किया, जबकि आचार्य नागेंद्र शर्मा ने ओज रस की कविताएं प्रस्तुत कीं।

Advertisement's
Advertisement’s

आयोजन में सहयोग देने वाले प्रमुख लोग

इस अवसर पर सुनील मोदी, रामकृष्ण पारीक, संतोष किठानिया, नवल गोयनका, करणी सेवा के गोविंद सिंह शेखावत, दीपेश सिंह, भागीरथ सिंह, हरिराम शर्मा, लीलाधर शर्मा, परमेश्वर पारीक, नरेंद्र स्वामी, धर्मेंद्र जांगिड़, प्रकाश शर्मा, प्राण शर्मा, सुरेश शर्मा, मुकेश जोशी, करणी सिंह शेखावत, प्यारेलाल शर्मा, भगत सिंह सैनी, गोविंद अलसीसरिया, कुणाल गोयल, अनिल गोयल और तनुज शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भव्य आयोजन में अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here