सूरजगढ़, 11 दिसम्बर 2024: सूरजगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत जीणी के गांव हरिपुरा के ग्रामीण आज सूरजगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को गांव में संचालित किए जा जा रहे हैचरी मुर्गी फार्म की लिखित शिकायत दी है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिए ज्ञापन में हैचरी मुर्गी फार्म को अविलम्ब बन्द करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में संचालित हैचरी मुर्गी फार्म के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। संचालक द्वारा नियमों की अनदेखी कर इसका संचालन किया जा रहा है। हैचरी संचालक द्वारा फार्म के मृत मुर्गों का निस्तारण भी नहीं किया जाता। इस हैचरी के चलते आस-पास के गांवों का वातावरण भी भीषण दुर्गंधमय हो गया है। यहां तक कि नजदीकी ग्राम पंचायत काजड़ा में भी इस हैचरी फार्म की वजह से भारी संख्या में मक्खियों का प्रकोप व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि फार्म की दुर्गन्ध की वजह से गांव में रहना मुश्किल हो गया है। हैचरी मुर्गी फार्म के संचालक को जब इसके बारे में कहा जाता है, तब वह ग्रामीणों से झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है। ग्रामीणों ने तहसीलदार से समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास के क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान व अस्पताल हैं तथा ग्रामीण आबादी का रहवास है जोकि सभी इस है चरी फार्म से परेशान हाल हैं।
हरिपुरा के ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने हल्का पटवारी व गिरदावर को समस्या समाधान के लिए कार्रवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में बलवान, सोनू, हीरालाल कुल्हरि, सूबे सिंह काजला, बिजेंद्र, नवीन, राजू कुमावत, सन्तोष कुमावत, सुनील काजला, मगनलाल, परसादा राम, कर्णाराम सांगवान, राजेन्द्र सांगवान, रामसिंह, छोटू, सज्जन शर्मा सहित हरिपुरा, काजड़ा व जीणी के अन्य ग्रामीण भी शामिल थे।