दौसा (राजस्थान): दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। हरिद्वार से जयपुर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक युवती की मौत हो गई और 21 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का कारण
हादसा सुबह करीब 5:30 बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाडा गांव के पास हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए हाईवे के दूसरी तरफ चली गई और करीब 200 मीटर गलत दिशा में चलने के बाद 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई।
#WATCH | Rajasthan: A bus coming from Haridwar to Jaipur overturned on the Delhi Mumbai Expressway near Dausa. pic.twitter.com/MQvqVrrbLf
— ANI (@ANI) May 29, 2024
जिला अस्पताल दौसा के ड्यूटी ऑफिसर डॉ. महेंद्र मीना के अनुसार, जब बस एक्सप्रेसवे के पॉइंट नंबर 165 के पास पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज दौसा जिला अस्पताल में चल रहा है।
#WATCH | Dr Mahendra Meena, Duty Officer, District Hospital Dausa says "Around two dozen people were injured and 2 others seriously injured after a bus coming from Haridwar to Jaipur overturned on the Delhi-Mumbai Expressway. The driver of the bus fell asleep. The seriously… pic.twitter.com/b78DEZjxWE
— ANI (@ANI) May 29, 2024
मृतक और घायल
हादसे में टोंक जिले के बरेठा निवासी 19 वर्षीय युवती अंकिता की मौत हो गई। वहीं, चंदा देवी कोली (जयपुर), गोविंद सोनी (बस्सी), ब्रजसुंदर पारीक (बूंदी), पवन विजयवर्गीय (जयपुर), रामावतार जाट और सुरज्ञान देवी जाट (टोंक), ममता विजय (जयपुर), राजेश शर्मा (चाकसू), मुकुल शर्मा (जयपुर), नानगी देवी (जयपुर), संतोष योगी (सवाई माधोपुर), गिर्राज योगी (सवाई माधोपुर), सुरेश शर्मा (जयपुर), अरविंद जाट (झुंझुनू), नवरत्न महावर (जयपुर), नीरज सैन (बूंदी), पूजा बैरवा (जयपुर), दिव्या सैन (बूंदी), विनोद हरिजन (जयपुर) और अनिकेत हरिजन (जयपुर) सहित 21 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राहत कार्य
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर तक जाम लग गया। पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू करवा दिया है।
दुर्घटना के कारणों की जांच
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में नींद की झपकी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।