झुंझुनू, 21 सितम्बर 2024: झुंझुनू के धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां गांव में करीब डेढ़ महीने पहले हुई मां-बेटे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड का मास्टरमाइंड गांव का ही एक युवक निकला है।
मुखबिरी का बदला लेने के लिए की हत्या
पुलिस ने बताया कि गांव के ही आरोपी पवन कुमार झाझड़िया ने मां-बेटे पर मुखबिरी करने का शक किया था और इसी वजह से उसने उनकी हत्या कर दी। दरअसल, कुछ समय पहले गांव में हुए एक चोरी के मामले में पुलिस ने पवन को गिरफ्तार किया था। पवन को लगता था कि मां-बेटे ने ही पुलिस को उसकी जानकारी दी थी, इसलिए उसने बदला लेने के लिए उनकी हत्या कर दी।
घटना का विवरण
22 जुलाई 2024 को हमीरी कलां गांव में मां-बेटे को उनके घर में अचेत हालत में पाया गया था। दोनों के सिर और हाथ पर गहरे चोट के निशान थे। इलाज के दौरान मां की मौत हो गई थी और बेटे की मौत अस्पताल पहुंचाने से पहले ही हो गई थी।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच की और कई लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को पवन पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पवन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस टीम को मिला इनाम
इस मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।