चिड़ावा, 10 अप्रैल 2025: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम सेहीकलां में बालाजी महाराज के मेले का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर इस आयोजन में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीण अंचल में आयोजित इस मेले में विभिन्न पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं, जिनमें विशेष रूप से घोड़ी नृत्य और कुश्ती प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
घोड़ी नृत्य ने बांधा समां
मेला स्थल पर पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत घोड़ी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीजे की धुनों पर थिरकते कलाकारों की प्रस्तुति ने माहौल को जीवंत बना दिया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।

कुश्ती मुकाबले में वीरेंद्र अगवाना ने मारी बाजी
मेले के प्रमुख आकर्षणों में से एक रही कुश्ती प्रतियोगिता, जिसमें विभिन्न गांवों से पहलवानों ने भाग लिया। ₹3100 इनामी कुश्ती मुकाबले में वीरेंद्र अगवाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। उनके दमदार दांव-पेच और फुर्तीले मूव्स ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।
ग्रामीण संस्कृति की झलक और सौहार्द का संदेश
इस आयोजन के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था का प्रदर्शन हुआ, बल्कि ग्रामीण संस्कृति और आपसी भाईचारे की मिसाल भी देखने को मिली। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया।

मेला आयोजन समिति का रहा सराहनीय प्रयास
मेला सफल आयोजन के पीछे सेहीकलां की आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही। समिति सदस्यों ने पूरी व्यवस्था को सुनियोजित ढंग से संभाला और प्रतिभागियों के लिए उचित सुविधाओं का प्रबंध किया।