पिलानी, 7 अप्रैल 2025: लोहारू रोड स्थित बसंत धाम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव इस वर्ष विशेष रूप से श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते हुए बसंत धाम सेवा समिति ने बताया कि मंदिर प्रांगण में विशाल धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ भक्ति रस में डूबने का अवसर मिलेगा।

इस भव्य आयोजन की शुरुआत 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को सायं 4 बजे निशान यात्रा के साथ होगी, जो बसंत धाम मंदिर से प्रारंभ होकर मल्लवाणा धाम लोहारू तक निकाली जाएगी। इसके अगले दिन, 12 अप्रैल 2025 शनिवार को रात्रि 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति संगीत के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया जाएगा। इसी दिन रात्रि 7 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी भोजन कराया जाएगा।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, अखंड ज्योति और भव्य भजन संध्या की भी विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन में क्षेत्र के संत-महात्मा, गुरु महाराज व भक्तजन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बसंत धाम सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालुओं, परिवारजनों एवं मित्रों से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।