Monday, December 22, 2025
Homeझुन्झुनूस्व. बंशीधर भांबू की 14वीं पुण्य स्मृति पर ऐतिहासिक पहल, नरनोद मालीगांव...

स्व. बंशीधर भांबू की 14वीं पुण्य स्मृति पर ऐतिहासिक पहल, नरनोद मालीगांव स्कूल को मिला हॉल व टीन शेड का उपहार

झुंझुनूं: जिले के नरनोद मालीगांव में स्वर्गीय बंशीधर भांबू की 14वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर शिक्षा और समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। उनकी धर्मपत्नी रामप्यारी भांबू की प्रेरणा से सुपुत्र एडवोकेट उम्मेद सिंह भांबू और तहसीलदार मंड्रेला सनी भांबू द्वारा शहीद जयसिंह भांबू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक हॉल और टीन शेड का निर्माण कर विद्यालय को भेंट किया गया। यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामीण शिक्षा विकास की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।

पुण्य स्मृति पर शिक्षा को समर्पित सेवा कार्य

स्व. बंशीधर भांबू की 14वीं पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की सोच स्पष्ट रूप से दिखाई दी। रामप्यारी भांबू की भावनात्मक प्रेरणा से उनके दोनों पुत्रों ने गांव के सरकारी विद्यालय में हॉल व टीन शेड का निर्माण करवाकर उसे विद्यालय प्रशासन को सौंपा। इस पहल को ग्रामीणों ने शिक्षा के प्रति परिवार की गहरी प्रतिबद्धता के रूप में देखा।

विधायक राजेंद्र भांबू ने किया लोकार्पण, साझा की स्मृतियां

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र भांबू ने नवनिर्मित हॉल व टीन शेड का उद्घाटन किया। उन्होंने स्व. बंशीधर भांबू के साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें सरल, नेकदिल और समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व बताया। विधायक भांबू ने कहा कि वे स्वयं इसी विद्यालय के छात्र रह चुके हैं और आज यहां आकर उनके बचपन की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने रामप्यारी भांबू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य के माध्यम से स्व. बंशीधर भांबू का नाम सदैव के लिए अमर हो गया है।

प्रशासनिक व सामाजिक प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी चिड़ावा नरेश सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ पूर्व सरपंच नागरमल, सरपंच प्रतिनिधि अजीत, डॉक्टर संदीप पचार, डॉक्टर इकराज अहमद, डॉक्टर विकास धूपिया, एडवोकेट अनुज धूपिया, नगर पालिका चिड़ावा के वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन रिटायर्ड मेजर धर्मपाल भांबू द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को गरिमा और अनुशासन के साथ आगे बढ़ाया।

परिवार की ओर से विधायक राजेंद्र भांबू का साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर तथा शाल भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात विधायक भांबू ने एडवोकेट उमेद सिंह भांबू और सनी भांबू को भी प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और ग्रामीणों से अपील की कि वे भी गांव के विकास और शिक्षा से जुड़े ऐसे नवाचारों में आगे आकर भागीदारी निभाएं।

सैकड़ों ग्रामीण बने साक्षी, भावुक माहौल

कार्यक्रम में रामप्यारी देवी, शांति देवी, रामा देवी, बबीता, कविता, विनोद, रीतू देवी, पुत्री पिंकी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी गांव और शिक्षा के विकास के लिए सामूहिक योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!