मेधावी छात्र-छात्राओं व भामाशाहों किया सम्मानित
सूरजगढ़ ब्लॉक अन्तर्गत स्वामी सेही के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में आज भामाशाहों और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ईशवर सिंह पूनिया थे। विशिष्ट अतिथि सूरजगढ़ एसीबीईओ महेश कुमार, सज्जन कुल्हार, चिड़ावा एसीबीईओ सुशील शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य स्वामी सेही), उप सरपंच सुरेश पिलानिया, सेवानिवृत प्रधानाचार्य मोहनलाल, सेवानिवृत तहसीलदार बालूराम, सेवानिवृत नायब तहसीलदार बजरंग पिलानिया, सरजीत झाझड़िया, कल्याणों का बास उच्च प्राथमिक विद्यालय से अध्यापक अतुल कुमार थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश पूनिया ने की।
कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। छात्राओं के पिरामिंड नृत्य की प्रस्तुति को देखकर विद्यालय प्रांगण में हर कोई अचंभित रह गया और दर्शकों ने जोरदार तालियों से छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में विद्यालय विकास में योगदान करने वाले भामाशाहों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की 10 वीं पास आउट छात्रा प्रतिभा का गार्गी पुरस्कार के लिए चयन होने पर सम्मान किया गया साथ ही विद्यालय की कक्षा 9 के छात्र कुन्दन को विलक्षण प्रतिभा के लिए स्वामी सेही के नरेश सोमरा द्वारा 2100 रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक विजेन्द्र सिंह ने विधार्थियों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और मोबाइल फोन के गलत उपयोग से बचने की सलाह दी। इस दौरान समस्त स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। मंच संचालन अध्यापक गुलाब शर्मा ने किया।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-