चिड़ावा: चिड़ावा ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। शिक्षा निदेशालय ने दीपावली अवकाश की तिथियों में संशोधन कर दिया है। नए आदेशों के अनुसार, अब दीपावली की छुट्टियां सोमवार, 13 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक रहेंगी। 12 अक्टूबर को रविवार होने के कारण, शनिवार (11 अक्टूबर) स्कूलों में आखिरी कार्य दिवस था।
शिक्षा निदेशालय ने बदला छुट्टियों का कैलेंडर
चिड़ावा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) उमादत्त झाझड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में पहले मध्यावधि अवकाश 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निर्धारित किए गए थे। हालांकि, राज्य सरकार से मिली अनुमति के बाद शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने इसमें संशोधन करते हुए अवकाश की नई तिथियां 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक तय की हैं।
छुट्टियों में स्कूल खोलने पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने भी इस संबंध में सभी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि अवकाश की इस 12-दिवसीय अवधि के दौरान कोई भी निजी स्कूल किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां संचालित नहीं करेगा। यदि छुट्टियों के दौरान किसी भी निजी स्कूल को खुला रखने या कक्षाएं संचालित करने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित स्कूल के खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छुट्टियों के तुरंत बाद होंगे द्वितीय परख
स्कूल अब 25 अक्टूबर, शनिवार को फिर से खुलेंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, छुट्टियों के ठीक बाद 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक द्वितीय परख (Second Assessment Test) का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने सभी स्कूलों को इस नए कार्यक्रम का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।





