मण्ड्रेला कस्बे में शनिवार को एक युवक की ओर से धर्म विशेष की महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट करने पर विवाद खड़ा हो गया। सैकडों युवकों ने देर रात्रि को थाने पर प्रदर्शन कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड चार निवासी राहुल सेन ने सोशल मीडिया पर हिजाब को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। पोस्ट वायरल होने पर कस्बे के मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त हो गया। बाद में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस थाने के पहुंचे और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दुष्प्रेरणा से समुदाय विशेष के विरुद्ध पोस्ट डालने पर कस्बे के वार्ड नं 4 निवासी राहुल पुत्र महेंद्र सेन को धारा 108, 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।