वायरल वीडियो: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने का जुनून कुछ लोगों को इस कदर अंधा कर रहा है कि वे अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है, जहां एक स्कूली छात्रा ने सिगरेट पीते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। यह रील वायरल हो गई और छात्रा के पिता तक पहुंच गई। जिसके बाद गुस्से में आकर पिता ने बेटी को बेल्ट से जमकर पीटा।
वायरल हो रहा है पिटाई का वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक स्कूली छात्रा सड़क किनारे खड़ी होकर सिगरेट पी रही है और उसी दौरान रील बना रही है। यह रील वायरल हो गई और छात्रा के पिता तक पहुंच गई। जिसके बाद गुस्से में आकर पिता ने बेटी को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान छात्रा की मां भी मौजूद थीं, जो बेटी की पिटाई का वीडियो बना रही थीं। वीडियो में छात्रा की मां को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि “सही है, ऐसे इसकी समझ में नहीं आएगा।”
पश्चिम बंगाल की घटना
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) June 28, 2024
लड़की रील बना रही थी सिगरेट पीते हुए ऑन रोड
रील वायरल होकर अब्बा के पास तक पहुंच गई
अब्बा ने बेल्टो से फर्श पर बिछा दिया, अम्मी बोली सही है ऐसे इसकी समझ में नही आएगी। pic.twitter.com/lnh1VjZdr8
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग छात्रा के पिता को सही बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि पिता को अपनी बेटी से शांति से बात करनी चाहिए थी।
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों को उजागर करती है। युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कई बार गलत काम कर बैठती है। ऐसे में अभिभावकों का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें सोशल मीडिया के खतरों से अवगत कराएं।
डिस्क्लेमर:- समाचार झुन्झुनू 24 इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।