मंड्रेला कस्बे में सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर के साथ अपनी फोटो डालने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से पुलिस ने रिवॉल्वर बरामद किया है, जिसके बाद हथियार उपलब्ध करवाने वाले एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है।
थानाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया की बुधवार को गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की कस्बे के वार्ड नं 8 स्थित रामदेव मंदिर के पास एक लड़का खड़ा हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी फोटो डाली थी, अगर तुरन्त कार्यवाही की जावे तो उसके पास हथियार मिल सकता है। सूचना पर थानाधिकारी रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ रामदेव मन्दिर के पास गली में बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां एक लड़का दिखाई दिया। थानाधिकारी ने उस लड़के को ज्यों का त्यों खड़ा रहने की हिदायत दे कर उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम मंड्रेला के वार्ड नं 8 का कैफ (19) पुत्र आमीन कसाई बताया।
पुलीस ने जब कैफ की जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक रिवॉल्वर बरामद हुआ जिसके लाइसेंस के बारे में पूछने पर उसने लाइसेंस नहीं होना बताया। पुलिस ने आरोपी कैफ को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार करते हुए अवैध रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है। कैफ ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उक्त रिवॉल्वर उसने एक बाल अपचारी से खरीदा है।
अवैध हथियार के साथ पकड़े गए कैफ द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलीस ने उस बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है, जिसने उसे रिवॉल्वर बेचा था।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
सुल्ताना थानाधिकारी कैलाश चंद्र मामले में अनुसंधान कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलीस टीम में मंड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र कुमार, सुल्ताना थानाधिकारी कैलाशचंद्र, एएसआई रतनलाल, हेड कांस्टेबल सांवरमल, कांस्टेबल हरेंद्र, मनोज कुमार, कुलदीप, दिनेश कुमार व नरेंद्र शामिल थे।