पिलानी, 19 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हुए सेवा पखवाड़ा के तहत पिलानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर मण्डल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज गोकलानी धाम नाथ समाज की श्मशान भूमि में श्रमदान किया।
इस मौके पर नगर निकाय जिला संयोजक मुरली मनोहर शर्मा, सुरेन्द्र कौशिक, प्रदीप योगी, सोमवीर नेहरा, ओमप्रकाश सैनी, प्रदीप सैनी, निशांत पापटान, दीपक शर्मा, संदीप शेखावत, चेतन योगी, विशाल मोयल, सोनू सिंह चौहान आदि कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। सभी कार्यकर्ताओं ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने घर-आंगन और आसपास स्वच्छता बनाए रखें ताकि शहर का वातावरण बीमारियों से मुक्त और स्वच्छ-स्वस्थ बन सके।
शनिवार को सीएचसी पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर

भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार, 20 सितम्बर को पिलानी शहर में पहाड़ी के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अनुभवी चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे शिविर प्रारम्भ होगा, जोकि शाम 4 बजे तक चलेगा। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में भाग लिया, तथा अधिकाधिक लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया।





