पिलानी, 17 अगस्त 2024: काजड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के भांपर में आज सुबह घर से घूमने निकले एक युवक पर किसी अज्ञात ने एसिड फेंक दिया। घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया है, जिसे परिजन उपचार के लिए जयपुर ले गए हैं। एसिड से झुलसा युवक अरुण कुमार खांटीवाल (25वर्ष) पुत्र विरेन्द्र खांटीवाल, कुम्हारों का बास का रहने वाला है और सेना में कार्यरत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण कुमार खांटीवाल के साथ यह वाकया सुबह 5 बजे हुआ है। अरुण और उसके पिता, दोनों ही सेना में नौकरी करते हैं और दोनों की ही पोस्टिंग हिसार सैनिक छावनी में है। अरुण 1 महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया था और रविवार को ही उसे वापस ड्यूटी पर जाना था। गांव में सभी का यही कहना है कि अरुण काफी व्यवहार कुशल युवक है, और गांव आने पर सबसे मिलता-जुलता है।
पता चला है कि अरुण सुबह 4:30 बजे अपने घर से साइकिल लेकर घूमने निकला था। कुम्हारों का बास से वह भांपर आया और वहां से जब सूरजगढ़ की ओर बढ़ा तभी 4:55 बजे के आसपास किसी ने उस पर एसिड डाल दिया। अरुण के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही कुछ लोग उसके पास आए, जिन्हें उसने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। मदद के लिए आए लोगों ने ही बाद में अरुण के फोन से उसके घरवालों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे अरुण के परिजन उसे चिड़ावा उप जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया गया। बाद में स्थिति गम्भीर होने पर अरुण को एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल युवक के परिजनों का कहना है कि पिक अप गाड़ी से आए 2-3 लोगों ने अरुण पर एसिड फेंका है।
बताया जा रहा है कि अरुण के पिता विरेन्द्र भी ड्यूटी से गांव के लिए रवाना हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट नहीं दी गई है। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंची है, और घटनास्थल का जायजा भी लिया है और साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस को मौके से अरुण की टी शर्ट और एसिड का सैंपल मिला है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा चेक किए जा रहे हैं।
विडियो देखें…
प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है मामला
घटना की पड़ताल के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में चर्चा थी कि मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। यह भी कहा गया कि अरुण पर एसिड किसी युवती ने डाला है। हालांकि समाचार झुंझुनू 24 इसकी पुष्टि नहीं करता, क्योंकि सुबह 5 बजे से पहले इस सड़क पर आवागमन न के बराबर ही रहता है, इसलिए घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिल पाया है।
अरुण के दादा ने दी पुलिस में रिपोर्ट
अरुण के दादा पूर्णमल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें एक संदिग्ध मोबाइल नंबर पर शक जताते हुए रिपोर्ट दी है। उक्त मोबाइल नंबर से सुबह अरुण के फोन पर काल आया था। पुलिस ने इस नंबर के आधार पर कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।