सूरजगढ़, 3 जनवरी 2024: जाखोद ग्राम पंचायत के जीवनसर गांव में संत सूरदास महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिक मेले ने रंग बिरंगे खेलों का मनोरम नजारा पेश किया। मेले में कुश्ती, वालीबॉल और कबड्डी जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
कबड्डी और वालीबॉल में रोमांचक मुकाबले
कबड्डी प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला हड़ौदी और किरोड़ी के बीच हुआ जिसमें किरोड़ी की टीम विजेता रही। वहीं, वालीबॉल में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला उरीका और बडबर के बीच हुआ जिसमें उरीका ने जीत हासिल की।
पहलवानों ने बिखेरा दांव-पेच का जादू
मेले का मुख्य आकर्षण राजस्थान और हरियाणा से आए महिला और पुरुष पहलवानों का कुश्ती दंगल रहा। 500 रुपये की ईनाम राशि से 21 हजार रुपये तक की कुल 30 कुश्तियां लड़ी गईं। फाइनल मुकाबला चिराग पहलवान लाडपुर और जितेंद्र पहलवान गोठड़ा के बीच हुआ जो बराबरी पर छूटा। दोनों पहलवानों को कमेटी द्वारा 11-11 हजार रुपये का इनाम दिया गया।
तस्वीरें और विडियो देखें…
भंडारे ने बढ़ाई मेले की रौनक
मेला आयोजक पंस सदस्य सोमवीर लांबा ने श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर पंस सदस्य प्रतिनिधि रामोतार धोलिया, पप्पु भगत, सरपंच लोटिया महावीर सिंगल, मेला कमेटी सज्जन कुमार लाम्बा, उम्मेद लाम्बा, रामफल लाम्बा, हंसराम लाम्बा, नेपाल लाम्बा, कर्मवीर लाम्बा, बंजरग, लीलाधर, रामानंद राव कासनी, सूबेदार सत्यवीर लांबा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।