परियोजना के लिए 506.26 करोड़ ₹ स्वीकृत, 2782 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन से हर घर तक पहुंचेगा हिमालय का मीठा पानी
नए साल से पहले सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए सुखद समाचार है। क्षेत्र की जनता को जल्द ही मिलेगा कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का मीठा पानी। सूरजगढ़ से नवनिर्वाचित विधायक श्रवण कुमार ने चुनाव जीतते ही एक्टिव मोड में आ गए हैं। विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि कुम्भाराम लिफ्ट नहर परियोजना का कार्य मार्च 2024 से शुरू हो जाएगा, इसके लिए टेंडर हो चुके हैं और 2025 तक विधानसभा क्षेत्र के सभी घरों तक हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
विधायक श्रवण कुमार के सोशल मीडिया प्रभारी डीपी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक श्रवण कुमार ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद जयपुर जाकर कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियों से मीटिंग कर योजना को धरातल पर उतारने हेतु निर्देशित किया। कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का शुभारंभ मार्च 2024 से होगा और 2025 तक सूरजगढ़ विधानसभा के सभी घरों में हिमालय का मीठा पानी पहुँचेगा।
2782 किमी पाईप लाईन बिछाई जाएगी, 7 स्टोरेज टैंक और 71 उच्च जलाशयों का निर्माण भी होगा
विधायक के प्रयासों से इस परियोजना के लिए कुल 506.28 करोड़ रुपए की बजट स्वीकृति जारी की गई है। स्वीकृत बजट में से ग्रामीण क्षेत्र हेतु 477.92 करोड़ रुपए एवं शहरी क्षेत्र हेतु 28.36 करोड़ रुपए स्वीकृत कराये गए हैं। प्रोजेक्ट के तहत कुल 2782 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछेगी। साथ ही कुल 7 वाटर स्टोरेज टैंक बलौदा, बुहाना, सिंघाना, गाड़ाखेड़ा, पांथडोली, सूरजगढ़ और चिड़ावा में बनेंगे। गांवों में जल सप्लाई हेतु 71 उच्च जलाशयों का निर्माण भी होगा।
आपको बता दें कि विधायक श्रवण कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे शुरू करवाने के लिए वे कई वर्षों से प्रयासरत रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने इसी मुद्दे पर लोगों से वोट की मांग की थी। अब इस परियोजना के लिए बजट स्वीकृति मिलने पर कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा क्षेत्र के लोगों में अपार उत्साह है।