सूरजगढ़, 17 सितंबर 2024: कस्बे में आज राजपूत समाज के लोगों ने चिड़ावा रोड़ स्थित बरासिया कॉलेज के सामने उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
समाज के लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों सूरजगढ़ के अंकित हत्याकांड से जुड़ी जाट समाज की सभा में भाजपा नेता शुभकरण चौधरी द्वारा समाज को बांटने व वैमनस्य फैलाने वाले वक्तव्य दिए गए।
राजपूत समाज का आरोप है कि भाजपा नेता द्वारा दिए गए ऐसे बयानों से भाजपा के कोर वोटर रहे राजपूत समाज में रोष व्याप्त है। इसकी शिकायत राजपूत समाज ने ई मेल द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी की बताई गई है। राजपूत समाज ने मांग की है कि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को भाजपा से निष्कासित किया जाए।
विडियो देखें:
विरोध प्रदर्शन करने वालों में अजीत शेखावत, शिवराज सिंह राठौड़, योगेंद्र सिंह बलौदा, आशीष सिंह तंवर, नवीन सिंह शेखावत, लक्ष्मण सिंह शेखावत, अनीत सिंह तंवर, जॉनी सिंह तंवर, विरेन्द्र सिंह शेखावत, कुलदीप सिंह शेखावत, वीर सिंह तंवर, हनुमान सिंह निर्बाण, मदन सिंह चौहान, प्रवीण सिंह शेखावत सहित अन्य लोग शामिल रहे।