सूरजगढ़, 20 दिसम्बर 2024: सूरजगढ़ खटीकान मोहल्ला वार्ड नंबर 10 स्थित फतेह नाथ जी की बगीची में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र का मार्मिक प्रसंग सुनाया गया और विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया।
कृष्ण और सुदामा की अटूट मित्रता का वर्णन
कथावाचक ओमप्रकाश दास महाराज ने सुदामा चरित्र के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की अटूट मित्रता का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि मानव जीवन के कल्याण और सत्य की पहचान केवल श्रीमद् भागवत के माध्यम से ही की जा सकती है। कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण और राजा परीक्षित के स्वर्गवास गमन की कथा भी विस्तार से सुनाई गई।
विश्व कल्याण के लिए हुआ महायज्ञ
कथा के समापन पर सर्वे भवंतु सुखिनः की भावना के साथ एक सामूहिक महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस महायज्ञ में विश्व कल्याण और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। बगीची महंत योगी राजेश नाथ महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व कल्याण और शांति के लिए ऐसे महायज्ञों का आयोजन निरंतर होता रहना चाहिए।
योग और नशा मुक्ति पर दिया जोर
महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल साध्वी ओमनाथ महाराज ने योग, स्वाध्याय और नशा मुक्ति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि योग और ध्यान से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकता है।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस आयोजन में रामेश्वर लाल चेतीवाल, माडुराम सोलंकी, बिहारी लाल चेतीवाल, कृष्ण बङसीवाल, भंवरलाल बसीवाल, बङसीवाल बाबूलाल बडगूजर, मोहनलाल बडगूजर, गोकल राम चेतीवाल, हजारीलाल चेतीवाल, चिरंजी लाल बडगूजर, राधेश्याम बड़सीवाल, सुरेश चेतीवाल, शिश राम गुरजर, संत लाल बड़ीवाल, सुशील चेतीवाल, कृष्ण चेतीवाल, पवन चेतीवाल, सुरेश बडगूजर, राहुल कुमार, प्रवीण, आशीष कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार, बनवारी लाल चेतीवाल, नाथूराम कटारिया, विनोद कटारिया, शंभू चेतीवाल सहित सैकड़ों भक्तजन, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।