सूरजगढ़, 20 फरवरी – सूरजगढ़ अभिभाषक संघ का धरना सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजगढ़ के भवन हेतु भूमि आवंटन की मांग को लेकर 308वें दिन भी जारी रहा।
वकीलों की मांग
वकीलों की मांग है कि जब तक मुंसिफ कोर्ट के लिए निर्धारित भूमि पूर्ण रूप से आवंटित नहीं होगी, तब तक उनका धरना निरंतर जारी रहेगा। भूमि आवंटन की मांग को लेकर वकील रात में भी धरना स्थल पर डटे हुए हैं।
धरने में उपस्थित अधिवक्ता
गुरुवार को धरने पर अध्यक्ष सोमवीर सिंह, सचिव अभिषेक सेवदा, दीपिका शर्मा, राकेश वर्मा, कैलाश वर्मा, सुनील सोमरा, प्रदीप तुंडवाल, राजेश योगी, शिवराज राठौर, हवासिंह चौहान, सुरेंद्र तंवर, सुनील शर्मा, राजेश चिरानिया, भारत भूषण शर्मा, मनोज डिग्रवाल, अशोक शर्मा, कृष्ण पाल, राजेश शर्मा, संदीप राव, सुरेश दानोदिया, दिनेश गांधी, कपिल पाराशर, संजू तंवर, पवन कुमावत, रतनलाल, जितेंद्र सिंह, रविंद्र आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
अभिभाषक संघ की चेतावनी
अभिभाषक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि मुंसिफ कोर्ट के लिए भूमि आवंटन सूरजगढ़ के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और वे इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।