सूरजगढ़ में पार्षद प्रतिनिधि हरिसिंह बड़सीवाल द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन

सूरजगढ़ में पार्षद प्रतिनिधि हरिसिंह बड़सीवाल द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन

सूरजगढ़, 26 मार्च 2025: नगर पालिका क्षेत्र सूरजगढ़ के वार्ड नंबर 7 में पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी हरिसिंह बड़सीवाल द्वारा रोजा रखने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे।

Advertisement's
Advertisement’s

भाईचारे और एकता का संदेश

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका के पार्षद महावीर प्रसाद सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि रमजान का महीना शांति, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा मिलता है। साथ ही उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को आगामी ईद की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement's
Advertisement’s

गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

इस अवसर पर सूरजगढ़ विधायक के पुत्र जयप्रकाश श्रवण कुमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह चेतीवाल, पार्षद सांवरमल सैनी, नगर कांग्रेस महासचिव रफीक खान, पार्षद प्रतिनिधि हरिसिंह बड़सीवाल, मुकेश खान, सुरेश बड़गुजर, गोकुलराम चेतीवाल, बुद्धराम सोलंकी, नंदकिशोर बड़गुजर, गुलाबसिंह चेतीवाल, भागीरथ माहवर, जाफर कुरैशी, इकबाल कुरैशी, अनवर अली, बाबू कुरैशी, सुरेश चेतीवाल, अयूब खान, शौकत कुरैशी, अकरम अली, अदरीश खान, फतु खान, नथु खान, बाबू सिक्का, लाल खान, अकबर खान, शौकीन अली, सदीक सिक्का, मुन्ना खान, मुबारक अली, जावेद अली, नसीर, घिसा खान, खादिम खान, आदिल, समीर, साहिल, तयुब खान, अलिशेर खान, सदाम हुसैन और जीवन खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here