सूरजगढ़: पुलिस थाने में शनिवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत थानाधिकारी द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के इतिहास, महत्व और इसके राष्ट्रजागरण में योगदान के विस्तृत विवरण के साथ की गई।
बैठक में सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। थानाधिकारी सेवदा ने क्षेत्र की समस्याओं पर सदस्यों से सुझाव लिए और जमीनी हालात की जानकारी प्राप्त की।
सीएलजी सदस्यों ने ब्लैक कलर के शीशों वाली गाड़ियों पर बढ़ती गतिविधियों को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। इसके साथ ही शाम 8 बजे के बाद भी खुले रहने वाले शराब ठेकों के कारण होने वाली असुविधाओं और संभावित घटनाओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया।


थानाधिकारी सेवदा ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा तथा अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और आमजन की साझेदारी से ही क्षेत्र में सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण कायम किया जा सकता है।
बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों और स्वामी सेही के ग्रामीणों ने सूरजगढ़ थाने का नया कार्यभार संभालने पर थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी लक्ष्मी नारायण जिलोवा, धर्मपाल गांधी, जीवन ज्योति संचालक अशोक जांगिड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरताराम, अनीता पुनिया, प्रमोद कुमार, रविंद्र सांगवान, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सैन, सज्जन वर्मा, संजय जिलोवा, सज्जन सैनी, रणधीर काजला, विजेंद्र झाझड़िया, प्रमोद डेला, एचएम महेंद्र सिंह, महेश सोमरा, ललित शर्मा, सुनील कुमार, समीर सैन नरवल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




