सूरजगढ़: देश भर में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सूरजगढ़ नगरपालिका ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी सेवाराम गुप्ता और ईओ तहसीलदार चन्द्रशेखर यादव की अध्यक्षता में पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली।
छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश
रैली में शामिल छात्राओं ने शहर को स्वच्छ रखने, कचरा इधर-उधर न फैलाने और खुले में शौच न करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नारे लगाए। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि स्वच्छता सिर्फ सरकार का काम नहीं है, बल्कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
रैली में शामिल रहे गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में बालिका विद्यालय से मंजू ठोलिया, डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा अनमोल, मनीषा सैनी के अलावा पालिका जेईएन शुभम सैनी, एसबीएम इंजीनियर रोहित सोनी, जमादार राजकुमार, जमादार राकेश सारवान, कृष्ण कुमार, सरजीत मीणा, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक गोपाल सैनी, वॉइस चेयरमैन रामस्वरूप जांगिड और पालिका कार्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
स्वच्छ भारत अभियान को मिल रहा बल
यह रैली स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। छात्राओं के इस प्रयास से सूरजगढ़ शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।